Home उत्तर प्रदेश डॉ सुरेंद्र नारायण सक्सेना द्वारा रचित “मोहे तो मोरे कवित्त बनावत ”...

डॉ सुरेंद्र नारायण सक्सेना द्वारा रचित “मोहे तो मोरे कवित्त बनावत ” पुस्तक का हुआ लोकार्पण

24
0

झांसी।आज हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सुरेंद्र नारायण सक्सेना के काव्य संग्रह ” मोहे तो मोरे कवित्त बनावत ” का लोकार्पण बुंदेलखंड कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध गोयल रहे संग्रह की समीक्षा श्रीमती इंदिरा गुप्ता ने प्रस्तुत की सुश्री नीति शास्त्री ने पुस्तक का विमोचन करते हुए संग्रह पर प्रकाश डाला डा. सुरेंद्र सक्सेना के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में पन्नालाल असर ने विस्तार से बताया तत्पश्चात डा. सुरेंद्र ने अपनी चुनिंदा कविताओं का सस्वर सारगर्भित काव्यपाठ किया। इस अवसर पर प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, देवेंद्र त्रिवेदी, इंदिरा द्विवेदी, अपूर्व सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रिचा दीक्षित,हिंदी विभाग,गांधी कॉलेज, उरई ने किया ।अंत में आभार श्रीमती मीना सक्सेना ने व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here