Home उत्तर प्रदेश रक्सा टोल प्लाजा पर डी आई जी झांसी द्वारा 51 कामगारों को...

रक्सा टोल प्लाजा पर डी आई जी झांसी द्वारा 51 कामगारों को प्रदान किए गए निशुल्क हेलमेट

23
0

झांसी। सड़क सुरक्षा माह भले ही बीत गया हो परंतु सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान थमे नहीं है, यह अभियान तब तक अनवरत रूप से चलते रहेंगे जब तक की शत प्रतिशत लोग यातायात नियमों का पालन न करने लगे, इसी क्रम में जागरूकता की रेल आज झांसी के रक्सा टोल प्लाजा पर आ पहुंची जहां पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में 51 निशुल्क हेलमेट टोल पर कार्यरत कर्मचारियो व मजदूर वर्ग को प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता टोल मैनेजर पवन शर्मा ने की ,व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी उपस्थित रही व कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक चीफ वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य कुमारी प्रगति शर्मा ने किया। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये जहां एक ओर नुक्कड़ नाटक, भाषण ,निबंध कविताएं ,गीत आदि के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें वहीं दूसरी ओर उनका जीवन बचाने के लिए हेलमेट वितरित भी किया जा रहे हैं,जिस प्रकार विगत दिनों एक संस्थान में मेधावी छात्र- छात्राओं को व महिला पत्रकारों को डीआईजी झांसी परिक्षेत्र झांसी के कर कमलो द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए थे , इस प्रकार आज रक्सा टोल प्लाजा पर भी 51 निशुल्क हेलमेट वितरित करने के साथ सभी से यह वादा लिया गया कि वह इस हेलमेट को अवश्य पहनेगें साथ ही दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुश्री प्रगति शर्मा व आभार टोल मैनेजर पवन शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर टी आई उमाकांत ओझा, सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीप शिखा शर्मा, पी आर ओ विकेश बाबू ,रक्सा थाने से नीतीश कुमार ,भगवान सिंह, ड्राइवर निर्भय सिंह, टोल से अश्विनी शर्मा ,नीतीश बहुगुणा ,आरिफ ,संदीप बधाना, नीरज, शिव सागर उपाध्याय, योगेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में अधिकारीगण व टोल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here