Home उत्तर प्रदेश दो टुकड़ो में मिली लाश फैली सनसनी, पुलिस मौके पर शिनाख्त नही

दो टुकड़ो में मिली लाश फैली सनसनी, पुलिस मौके पर शिनाख्त नही

23
0

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र स्थित जंगलों में दो टुकड़ों में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटखेरा में आज कुछ ग्रामीण बकरियों को चराने गए थे। तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े आधे धड पर गई। कटी हुई लाश देख कर ग्रामीणों में दहशत फेल गई उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज ग्रामीणों ने सूचना दी थी। सूचना पर मौके पर टीम पहुंची तो एक युवक की लाश रस्सी से पेड़ पर टंगी थी। करीब पंद्रह दिन पुरानी घटना होने से लाश सड़ गई जिससे उसका आधा शरीर टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल मृतक के शव की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here