Home Uncategorized आखिर वार्ड नंबर 36 ही क्यों, पार्षद सहित दर्जनों लोग पहुंचे नगर...

आखिर वार्ड नंबर 36 ही क्यों, पार्षद सहित दर्जनों लोग पहुंचे नगर निगम, लगाया उत्पीड़न का आरोप

29
0

झांसी। वार्ड नंबर 36 के पार्षद सहित दर्जनों लोग नगर निगम पहुंचे और जानकार धरना प्रदर्शन करते हुए अतिक्रमण हटाने के नाम पर हो रहे हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर नगर निगम के आलाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों ओर पार्षद से वार्ता का उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया है। मंगलवार को वार्ड नंबर 36 के पार्षद उमेश जोशी के साथ खालसा स्कूल के पास रहने वाले दर्जनों लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और गेट पर धरना प्रदर्शन कर जमीन पर बैठ गए। उनका आरोप था कि नगर निगम की अतिक्रमण टीम अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रही है। उनका कहना है कि आखिर अतिक्रमण हटाओ अभियान उन्हीं के क्षेत्र में क्यों। गरीब और असहाय लोग है, उन्हें सरकार द्वारा आवास दिए गए जिसे अब बारी बारी से अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो अवैध रूप से अतिक्रम कर रह रहे है, साथ ही अवैध रूप से कॉमर्शियल कार्य कर रहे उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने सभी को आश्वाशन दिया कि अब अतिक्रमण टीम द्वारा उनका उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। आश्वाशन मिलने के बाद सभी लोग अपने अपने घरों की ओर लौट गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here