झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण बाग तिराहे के पास तेज रफ्तार से जा रही आपे गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बनी है।जानकारी के मुताबिक ककरबई थाना क्षेत्र के धुरबई व हाल नंदू कॉलोनी बड़ागांव गेट बाहर निवासी गुड्डू उर्फ जगदेव अपने साथी भूरा उर्फ गया प्रसाद को बाइक क्रमांक यूपी 93 बी क्यू 4574 से बाजार से घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से नंदू कॉलोनी के रास्ते पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही आपे क्रमांक यूपी 93 ईटी 5134 के चालक ने लापरवाही से आपे चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो जमीन पर गिर कर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान गुड्डू उर्फ जगदेव की मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/महेंद्र साहू






