Home उत्तर प्रदेश फर्जी मार्कशीट प्रकरण:कई नाम और हुए उजागर, रातों रात क्या सामान निकाला...

फर्जी मार्कशीट प्रकरण:कई नाम और हुए उजागर, रातों रात क्या सामान निकाला एकेडमी से संदेह बरकरार, राजीनामा के लिए राजनैतिक दबाव शुरू

23
0

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में गत दिवस फर्जी मार्कशीट को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस सच्चाई उजागर करने में जुट गई। अब तक की जांच में फर्जी मार्कशीट प्रकरण में कई और संस्थाओं के नाम प्रकाश में आए साथ ही जिस संस्था पर हंगामा हुआ रातों रात उस संस्था ने अपने कार्यालय से सामान गायब कर दिया। इसका साक्ष्य संस्था में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फिलहाल अभी पुलिस जांच पड़ताल में पूरी तरह जुटी है। आशंका जताई जा रही जांच में बड़ा गिरोह का खुलासा होगा। इधर कई राजनेतिक दलों से शिकायत कर्ता पर राजीनामा का दबाव डलवाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ कई महिलाएं सदर थाना पहुंची थी उन्होंने आरोप लगाया था की सदर बाजार सेंट्रल बैंक के पीछे स्थित विनायक एकेडमी में उसे बिना परीक्षा कराए हाई स्कूल की मार्कशीट दे दी जब उसने इसकी जांच कराई तो मार्कशीट फर्जी निकली। पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ करने के बाद दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पड़ताल में मालूम हुआ की जिस संस्था की विनायक एकेडमी ने मार्कशीट दी थी इस प्रकार की आधा दर्जन संस्थाएं है, जो इस प्रकार का कार्य करती है। फिलहाल मार्कशीट फर्जी देने वाली एकेडमी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिल चुके। फिलहाल अभी पुलिस ओर भी साक्ष्य एकत्रित कर रही। इधर सूत्रों से जानकारी मिल रही है, की एकेडमी के लोगों ने रातों रात अपने कार्यालय से सामान और अहम दस्तावेज गायब कर दिए है। वही शिकायत कर्ता ने बताया की फर्जी मार्कशीट थमाने वाली संस्था के लोग उन पर मोबाइल फोन के माध्यम से राजनेतिक दबाव राजीनामा करने का दबाव बना रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here