Home उत्तर प्रदेश अंतर्जातीय विवाह करना प्रेमी युगल को पड़ रहा भारी, खाप पंचायत में...

अंतर्जातीय विवाह करना प्रेमी युगल को पड़ रहा भारी, खाप पंचायत में ऑनर क्लिंग जैसी घटना करने का षडयंत्र रचने का आरोप

24
0

झांसी। भले ही सरकारें अंतर्जातीय विवाह करने वालों को प्रोत्साहित करने की योजनाएं चला रही हो। लेकिन समाज के कुछ ठेकेदार आज भी सरकार और कानून से बढ़ कर अपने आदेश दिशा निर्देश चलाते है और उनकी नजरों में अंतर्जातीय विवाह समाज को दूषित करने जैसे बताया जाता है। ऐसा ही एक मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है। जहां अंतरजातीय विवाह करने वाले प्रेमी युगल अब समाज के ठेकेदारों की दहशत से पलायन तो कर चुके लेकिन उन्हें आज भी अपनी हत्या होने का अंदेशा है। अंतर्जातीय प्रेमविवाह करने वाले दंपत्ति ने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र निवासी ने पुलिस अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया की उन्होंने अपनी मर्जी से परिवार वालों के खिलाफ जाकर अंतर्जातीय प्रेम विवाह विवाह किया है। जिससे युवती के परिवार वाले मानने को तैयार नहीं और लगातार उन्हे गांव आने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही। उन्होंने आरोप लगाया है की युवती पक्ष के लोगों ने 9 जुलाई को गांव के एक मंदिर में खाप पंचायत लगाई जिसमे फैसला सुनाया गया की इस परिवार को गांव में नही रहने देंगे साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की इसी पंचायत में उनकी हत्या ऑनर क्लिंग जैसी घटना करने का भी षड्यंत्र रचा गया है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है की तभी से वह लोग गांव में अपने घर नही रह पा रहे ओर युवती पक्ष के लोगों ने दबंगों के साथ मिलकर उनके घर में भी आग लगा दी जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख गया है। शिकायती पत्र के माध्यम से अंतर्जातीय विवाह करने वाले प्रेमी युगल ने सुरक्षा की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here