झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दो चोरियो की घटनाओं के जुर्म को स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से जेवरात और नकदी बरामद कर ली।जानकारी के मुताबिक देर रात बबीना थाना पुलिस ने गस्त के दोरान सूचना मिली की बबीना थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को हुई दो दो घरों में चोरी करने वाला शातिर अपराधी हाईवे पर खड़ा होकर कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर बबीना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी ज्ञान सिंह निवासी महरौनी जिला ललितपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साठ हजार कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज है और उस पर 25 हजार का झांसी पुलिस की ओर से इनाम घोषित था। जिस घटना को पकड़े गए आरोपी ने कबूला है, उसके दो अन्य साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





