Home उत्तर प्रदेश सरकारी किताबों से भरा ट्रक खड़ा रहा दो दिन थाना में, बीएसए...

सरकारी किताबों से भरा ट्रक खड़ा रहा दो दिन थाना में, बीएसए ने की अफसरों से वार्ता तब खाली हुआ ट्रक

27
0

झांसी। अपराध गाड़ी से हुआ है उसके अंदर रखे माल या गाड़ी में बैठे लोगों का क्या दोष यह बात पुलिस को कौन समझाए। इसी के चलते सरकारी स्कूलों में वितरित होने आई सरकारी किताबों से भरा ट्रक बिना किसी मुकदमे के पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर खड़ा किए रही। पुलिस को यह भी बात समझ नही आई की सरकारी किताबों से भरा ट्रक जो निशुल्क वितरित होने वाली किताबे अगर बरसात हो गई तो सारी खराब हो जायेगी सरकार का लाखो करोड़ो का नुकसान होगा। इसी बात की लगातार शिक्षा विभाग पुलिस को दुहाई देता रहा। लेकिन पुलिस ने फिर भी ट्रक नही छोड़ा और न ही उसके अंदर रखी किताबों को खाली करने दिया। बीएसए द्वारा पुलिस अफसरों से वार्ता होने बाद देर शाम ट्रक खाली करने दिया गया।जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निर्धन परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का भरकस प्रयास कर रही। इसी के चलते हर जिले में बच्चों को निशुल्क कॉपी किताबे दी जा रही है। दो दिन पूर्व ट्रक संख्या यूपी 93 बीटी 9032 सरकारी किताबों को लेकर स्कूलों में वितरित करने के लिए झांसी आ रहा था। कचहरी चौराहा के पास इस ट्रक में पीछे से एक चार पहिया गाड़ी घुस गई जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची नवाबाद थाना पुलिस ने ट्रक को कस्टडी में लेकर थाना के बाहर खड़ा कर दिया। घटना के दो दिन गुजरने के बाद भी न तो ट्रक के खिलाफ कोई मुकदमा लिखा और न ही कोई तहरीर मिली। इसके बावजूद भी ट्रक से सरकारी माल खाली कराने के लिए शिक्षा विभाग गुहार लगाता रहा। विभाग ने कहा की बरसात अगर हो गई तो सरकार द्वारा भेजी गई लाखों करोड़ो की किताब खराब हो जायेगी। इसके बाद भी पुलिस नही मानी। इसके बाद गत दिवस बीएसए अधिकारी नीलम यादव ने पुलिस अफसरों से वार्ता की एक पत्र लिखकर भेजा तब कही जाकर पुलिस ने ट्रक को ले जाकर माल खाली करने की अनुमति दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here