झांसी। फरीदाबाद से झांसी आई बारात में शामिल होने समथर आया आया युवक अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से वह लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके और पहुंची गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की। काफी समय बीतने के बाद युवक का कोई पता नहीं चलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम लापता युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद निवासी युवक बाइस वर्षीय अरमान अपने रिश्तेदार की बारात में शामिल होने जनपद झांसी के समथर आया था। शुक्रवार की सुबह अरमान अपने साथियों के साथ मोठ रोड पर स्थित नहर में नहाने गया। इस दौरान नहर में गहरे पानी अरमान डूब गया। अरमान ने खुद को बचाने के लिए चीख पुकार की। लेकिन पानी का तेज बहाव देख किसी की हिम्मत नहीं हुई उसे बचाने की ओर वह तेज बहाव में बहता हुआ चला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और गोताखोर तथा एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






