Home उत्तर प्रदेश कबूतरा जाति के यह लोग क्यों दे रहे आत्मदाह करने की धमकी,...

कबूतरा जाति के यह लोग क्यों दे रहे आत्मदाह करने की धमकी, दबंगों पर लगा रहे नौ एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

28
0

झांसी। जमीन पर अवैध कब्जा का विरोध करने पर आए दिन दबंगों द्वारा मारपीट की घटना से परेशान कबूतरा जाति के यह लोग अब परेशान होकर आत्मदाह करने की धमकी दे रहे है। पीड़ितों का आरोप है की वह कई बार शिकायती पत्र दे चुके लेकिन कार्यवाही नही हुई। साथ दबंगों ने अब सरकारी जमीन पर भी गेट लगाकर उसे भी बंद कर दिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के दातार नगर परवई निवासी ऊधम सिंह पुत्र श्याम सिंह ने आलाधिकारियों और मुख्यालय को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की उनकी गांव में नौ एकड़ जमीन पड़ी है। जिस पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर उस पर जेसीबी मशीन चला दी। इसकी शिकायत कई बार थाना ओर अधिकारियों की चौखट पर की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया की दबंगों ने उनकी जमीन पर तो कब्जा कर ही रखा है साथ ही सरकारी रास्ते को भी अवरुद्ध कर वहां बड़ा गेट लगाकर उसे बंद कर दिया। जिसका विरोध करने पर कई बार दबंगों ने उनकी मारपीट भी कर दी। पुलिस को कई बार सूचित किया लेकिन कार्यवाही नही की गई। उन्होंने लखनऊ सहित कई उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। साथ उन्होंने चेतावनी दी है अगर दबंगों पर कार्यवाही और जमीन कब्जा मुक्त नही हुई तो वह लोग आत्मदाह करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here