झांसी। नगर निगम शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करता है, ओर उसी की नाक के नीचे ऑटो पार्ट्स, सर्विस सेंटर वाले सड़क पर अपने सर्विस करने वाले वाहन खड़े कर अतिक्रमण करते है, ओर प्रदूषण फैलाते है, विरोध करने पर करते है मारपीट। ऐसा ही एक माला आज प्रकाश में आया जहां इलाईट चौराहा पर ऑटो पार्ट्स सर्विस सेंटर वाला बाइक की सर्विश कर उसे स्टार्ट कर खड़ी कर दी। जिससे साइलेंस से भयंकर प्रदूषित धुआं निकलते हुए पास बने खाने के होटल में जाकर खाने को दूषित कर रहा था। इसका विरोध करने पर ओटो पार्ट्स सर्विस सेंटर वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल स्वामी और उसके परिवार पर हमला कर दिया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक इकाईट चौराहे पर होटल शिल्पी है। इसके पास ही बबलू ऑटो पार्ट्स बाइक सर्विस सेंटर है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल श्री राम साहू ने बताया की बबलू मिस्त्री प्रतिदिन बाईकों को सड़क पर खड़ी कर अतिक्रमण करता है, ओर बाइक स्टार्ट कर साइलेंस से दूषित प्रदूषण फैला कर होटल का खाना दूषित करता है। उन्होंने बताया आज दोपहर करीब बारह बजे वह अपने पुत्र मयंक साहू और नवनीत साहू के साथ होटल पर बैठा था। तभी बबलू मिस्त्री की दुकान से बाइक स्टार्ट कर दूषित प्रदूषण कर होटल में रखे खाने को दूषित कर रहा था। इसके लिए मना करने पर बबलू मिस्त्री अपने साथियों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर लोहे की रोड और सरियों से मारपीट कर दी जिससे श्री राम साहू और उनके पुत्र के सर फट गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही दूसरे पक्ष बबलू मिस्त्री ने भी शिल्पी होटल संचालक पर मारपीट करने ओर दबंगई करते हुए मारपीट की जिसमे बबलू मिस्त्री और उसका एक साथी घायल हो गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



