झांसी। दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कराने को जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए आरोप लगाया की भू माफिया ने गैर सरकारी ओर सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेच दी और अब खुद को बचाने के लिए झूठी शिकायते कर रहा है।जानकारी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला टोला बदलू राम निवासी सिकंदर बैग ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसकी गांव में पुस्तैनी जमीन पड़ी है। जिस पर कुछ दबंग भू माफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर षड्यंत्र के तहत उसकी जमीन बेच दी साथ ही उसकी जमीन के पास पड़ी सरकारी जमीन भी बेच दी। अब कार्यवाही से बचने के लिए माफिया फर्जी झूठी शिकायत कर रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी ने दबंग भू माफिया के खिलाफ पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





