झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्रों से अभद्रता करने वाले एक दबंग गार्ड से विवाद हो गया। छात्रों का आरोप है कि उक्त गार्ड आए दिन दबंगईदिखाते हुए बिना वजह रोका टोकी कर परेशान करता है, झगड़ा कर मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। आरोप है कि आज भी शराब के नशे में उक्त गार्ड ने बिना वजह रोक टोक की और गाली गलोज कर मारपीट करने पर आमादा हो गया। विवाद बढ़ने पर जब छात्रों ने विरोध जताते हुए गार्ड का मेडिकल कराने की मांग की तो विश्व विद्यालय प्रशासन ने यह कहकर मामले को शांत करने का प्रयास किया कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा। भले ही मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए टाल दिया गया है, लेकिन उक्त दबंग गार्ड की हरकतों से छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जोकि कभी गंभीर रूप ले सकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





