झांसी। श्री माता माहेश्वरी देवी मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में माता माहेश्वरी डॉ दयासागर कम्पाउण्ड में नवरात्र पूजन समाप्ति की भव्य आरती मुख्य पुजारी राजाराम मिश्र द्वारा अपने सहयोगी आशीष पटेरिया, समिति के संरक्षक सुरेश अग्रवाल (कक्का) विजय खन्ना तथा ओम प्रकाश कंचन तथा अरविन्द अग्रवाल संयोजन में की गई । आरती के पश्चात कन्या पूजन तथा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया । माता के नवरात्र पूजन में समिति के अध्यक्ष संजीव जैन कोषाध्यक्ष आलोक शेठ, धर्मेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, रवि श्रीव कृष्ण कुमार साहू, सोनू ठाकुर, चतुर सिंह यादव, मुन्ना लाल सोनी, रंजित राठौर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





