Home उत्तर प्रदेश जेल से छूटा माफिया सत्ता दल के लोगों को लेकर फिर पहुंचा...

जेल से छूटा माफिया सत्ता दल के लोगों को लेकर फिर पहुंचा स्टेशन अवैध कब्जा करने, पहुंची पुलिस, माफिया कब्जा धारी भागे

25
0

झांसी। एक और योगी सरकार दर्जनों अपराधिक मामलों के अपराधियों को जेल में भेजने का कार्य कर रही है। वही झांसी में एक शातिर अपराधी जिस पर दर्जनों हत्या लूट, रंगदारी, फिरौती मांगने जैसे आरोप दर्ज होने के बाद भी वह खुले आम घूम रहा ओर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहा है। दर्जनों अपराधिक मामलों में जेल से छूट कर आया माफिया फिर अवैध कब्जा करने के लिए सत्ता दल के लोगों के साथ सेंटर प्लेस पहुंच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, नवाबाद थाना का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख दबंग माफिया सत्ता दल के लोग मौके से भाग निकले।जानकारी के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के सामने बने सेंटर प्लेस पर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। एक माफिया जिस पर दर्जनों अपराधी मामले दर्ज होने के बावजूद वह अपराधियों की फोज लेकर आए दिन सेंटर प्लेस पर अवैध कब्जा करने पहुंच जाता था। लेकिन न्यायलय द्वारा एक मामले में उसे सजा सुनाने के बाद वह जेल में था। जब तक यह माफिया जेल में रहा शांति रही। इसके जेल से छूट कर आने के बाद यह माफिया आज रात करीब दस बजे दर्जनों सत्ता दल के लोगों के साथ सेंटर प्लेस पहुंचा और दुकानदारों के साथ मारपीट कर दहशत फैलाते हुए अवैध कब्जा करने लगा। तभी इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और नवाबाद थाना का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख सत्ता दल से जुड़े लोगों के साथ माफिया भाग निकला। पुलिस ने मौके से उसके दो गुर्गों को दबोच लिया। अभी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here