झांसी। समाज विरोधी कार्यकलाप में लिप्त शातिर अपराधी को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद करते हुए जिला प्रशासन ने उसे जिला बदर हुए शातिर अपराधी जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन कर क्षेत्र में दहशत फैलते हुए मिला। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रेमनगर पुलिस ने ईसाई टोला निवासी हुसैन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर आधा दर्जन गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज थे और उसे जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर किया था। लेकिन जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करते हुए आरोपी क्षेत्र में घूमता हुआ मिला। इस पर पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


