झांसी
। श्रावणमास के उपलक्ष्य में सवा लाख शिवलिंग का निर्माण कर आज डीजे ढोल नगाड़े के साथ विसर्जन यात्रा निकाली। रक्सा के स्थित देव किड्स स्कूल संचालक सोहन लाल गुप्ता उर्फ रामू गुप्ता के नेतृत्व में श्रावणमास के उपलक्ष्य में दस दिवसीय सवा लाख शिवलिंग का निर्माण कराया गया। इस सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि श्रावणमास के उपलक्ष्य दिनांक 30 जुलाई से देव किड्स प्ले सेंटर में सवा लाख शिवलिंग का निर्माण ओर महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया। यह आयोजन दस दिवसीय चला। आज अंतिम दिन विशाल भंडारा के साथ डीजे ढोल नगाड़े के साथ शिवलिंग विसर्जन यात्रा निकालते हुए पुतनिया बांध पर विसर्जन किए गए। इस दौरान श्रीमती किरण गुप्ता, देवांशू गुप्ता, प्रशांत, तनु गुप्ता, हनी गुप्ता, डोली गुप्ता, नरेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


