Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का तृतीय दिवस हुआ संपन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का तृतीय दिवस हुआ संपन्न

29
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय के विशेष शिविर का तृतीय दिवस हर्ष पूर्ण संपन्न हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में योग शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से योगाचार्य मोहित लखेरा उपस्थित हुए। उन्होंने सभी स्वयंसेविकाओं को योग प्रशिक्षण प्रदान किया एवं योग के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। शिविर का द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र महिला सशक्तिकरण पर आधारित था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व भारती संस्कृति शोध संस्थान झांसी की निदेशक एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ. नीति शास्त्री उपस्थित रही। उन्होंने स्वयं- सेविकाओं को व महिलाओं को आत्म सम्मान पूर्वक समाज में प्रतिष्ठा एवं कीर्ति प्राप्त करने पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने कहा कि झांसी शौर्य ,साहस एवं विद्या की भूमि है । इसी झांसी नगर की बहू महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने शौर्य व साहस से आंग्ल शासकों को भी नतमस्तक कर दिया ।आप सब में भी वह शक्ति विद्यमान हैं। समाज के सशक्तिकरण के लिए उसका उपयोग करें यही शिविर की सार्थकता है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने स्वयंसेविकाओं को अपनी शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रेनू सिंह एन.एस.एस प्रभारी इकाई द्वितीय ने किया तथा सभी अतिथियों का आभार डॉ. अजय शंकर यादव एन.एस.एस प्रभारी इकाई प्रथम ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here