झांसी। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में सराहनीय कार्य करने वाली महिला आरक्षियों को लखनऊ WCSO मुख्यालय में सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिज़र्व पुलिस लाइंस झांसी में देखा गया। उक्त अवसर पर जनपद झांसी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले संगठन नव प्रभात से रुपम अग्रवाल,डा.नीति शास्त्री, सिस्टर मोली, रोहिणी कुमारी जन साहस संस्था, अर्चना अग्रवाल, एवं सौरभ तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






