झांसी। G-20 कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Y20 का आयोजन किया जा रहा है। यूथ 20 के अन्तर्गत भारत का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक साथ लाना और बेहतर कल के लिए विचारों पर चर्चा करना और काम के लिए एक एजेंडा तैयार करना है भारत की अध्यक्षता के दौरान 120 द्वारा की जाने वाली गतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित होगी। यूथ 20 (120) जी-20 का आधिकारिक युवा जुड़ाव समूह है। यह एक मंच प्रदान करता है जो युवाओं को 620 प्राथमिकताओं पर अपनी दृष्टि और विचार व्यक्त करने की अनुमति देता है। यूथ-20 शिखर सम्मेलन के माध्यम सेदेमाभर के विभिन्न महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में चयनित युवाओं के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गये विषयों पर चर्चा की जाएगी।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में हेल्थ वेलबींग एंड स्पोर्ट्स एजेंडा फॉर यूथ (Health Wellbeing and Sports Agenda for Youth) की थीम पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 मार्च 2023 को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) एवं काम का भविष्य उद्योग 4.0 नवाचार, 21वीं सदी का कौशल (Future of Work: Industry 4.0 Innovation, 21st Century Skill) थीम पर उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में स्थित भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IT) में Y-20 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद के 2-2 युवा सम्मिलित होंगे।इसके लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें जनपद के जिला युवा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कराने की संयुक्त जिम्मेदारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी की है जिसमे चयन समिति के माध्यम से जनपद के बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषयवस्तु के अनुरूप वाद विवाद, भाषण, आलेखन, पेंटिंग, वाकाथन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।Y20 के अंतर्गत 24 मार्च 2023 को आयोजित कार्यक्रम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 1. राहुल जोषी 2. यथ्वी खरे जनपद झाँसी का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तरप्रदेश के 75 जिलों के कुल 150 प्रतिभागी जिनमें 75 युवा एवं 75 युवती सम्मिलित होंगी, उत्तरप्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग डॉ. नवनीत सहगल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन एवं नियोजन किया जा रहा है 75 पुरुष युवाओं को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, चौक, लखनऊ एवं 25 चयनित महिला प्रतिभागियों को युवा आवास, आलमबाग, लखनऊ में रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गयी है, इन प्रतिभागियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






