झांसी। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के गुम हुए सैकड़ों मोबाइल फोन को सर्व लांस के माध्यम से बरामद कर जीआरपी पुलिस ने यात्रियों को वापस लौटा दिए। अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी के देते हुए बताया कि पिछले कई समय से यात्रा के दौरान यात्रियों के कई मोबाइल फोन गुम हो गए थे। जिनकी सूचनाएं झांसी मंडल के जीआरपी थानों में दर्ज थी। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन गुम होने की सूचनाओं को गंभीरता से लेकर सर्व लांस की टीम को लगाया गया था। सर्व लांस ने करीब 37 लाख कीमत के 310 मोबाइल फोन खोज कर आज उनके स्वामियों को बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिए है। अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






