झांसी। आंतिया तालाब के पास भगनी मंडल के पास पड़ी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े की घटना में एक पक्ष से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आज दूसरा पक्ष एडीजी कानपुर जोन से मिला और दबंगों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन दिवाल गिराने और मारपीट करने की घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी पर एडीजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस को दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज करने ओर कार्यवाही के निर्देश दिए। सोमवार को मुकेश अग्रवाल के साथ आधा दर्जन लोहा व्यापारी पुलिस लाइन पहुंचे और एडीजी कानपुर जोन से मुलाकात करते हुए उन्हें बताया की आतिया तालाब के सामने भगनी मंडल के बगल में मुकेश अग्रवाल की जमीन पड़ी है। जिस पर वह निर्माण कार्य करा रहे है। उन्होंने बताया की रविवार को दीवाल का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी कुछ लोग आए और मारपीट करते हुए निर्माणाधीन दिवाल तोड़ दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले को गंभीरता से लेकर एडीजी ने शहर कोतवाल से पूरे प्रकरण की जानकारी ली और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की वह तत्काल कार्यवाही करे और सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






