
झांसी। देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी महल के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम अगर समय रहते दुकान के ताले तोड़कर आग नही बुझाती तो आस पास की दुकानों में भी हादसा हो सकता था। इस आग जनि की घटना में दुकान में रखा करीब सात से आठ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा निवासी कमल सिंह की कोतवाली क्षेत्र स्थित रानी महल के पास नीरज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से इलेक्ट्रिक समान की दुकान है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की देर रात कमल दुकान बंद करके घर चला गया। देर रात उसे सूचना मिली की उसकी दुकान से धुआं निकल रहा। जब तक वह दुकान पर पहुंचा तब तक धुआं आग की बड़ी बड़ी लपटों में बदल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद दुकान के ताले तोड़कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सात से आठ लाख कीमत का माल जलकर राख हो चुका था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






