
झांसी। दतिया बॉर्डर पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे कार सवार उरई निवासी दो युवकों की मौत हो गई। वही झांसी निवासी एक युवक की हालत गंभीर बनी है। सूचना पर पहुंची दतिया की चिरूला थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कॉलोनी निवासी पंकज वर्मा अपनी कार यूपी 93 बी भी 2358 से दिल्ली अपने साले उरई निवासी अरविंद ओर संजय के साथ झांसी आ रहे थे। जैसे ही वह लोग झांसी दतिया बॉर्डर पर चिरूला के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक एमपी 09 ए एफ 9928 से कार की भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार अरविंद ओर संजय की मौके पर मौत हो गई और पंकज की हालत गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






