झांसी। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए डेढ़ दर्जन वाहन अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त कर लिए है।एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रही चेकिंग अभियान के तहत थाना गुरसराय पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान करते हुए 14 ऐसे ट्रक को पकड़ा है, जो अपने नंबर प्लेट छिपा कर वालू, गिट्टी का परिवहन कर रहे थे। वही गरौठा थाना पुलिस ने 4 बड़े वाहन इसी प्रकार के जब्त किए। पुलिस ने सभी को जब्त करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






