Home Uncategorized डॉ० संदीप के प्रायोजन में हुआ रामभद्राचार्य पर आधारित भजन का विमोचन

डॉ० संदीप के प्रायोजन में हुआ रामभद्राचार्य पर आधारित भजन का विमोचन

22
0

टीकमगढ़। श्री श्री 1008 जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जो भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण सम्मान से विभूषित हो चुके हैं के द्वारा श्री राम कथा भोपाल में खनिज देव के भजन का लाखों भक्तजनों के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भव्य विमोचन किया गया। इस भजन में जगतगुरु राम भद्राचार्य, चित्रकूट और गुरु की महिमा के बारे में वर्णन किया गया है। इस भजन में सनातन धर्म के लिए जगदगुरू रामभद्राचार्य को तुलसी का अवतार बताते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी वर्णन है कि किस तरह उन्होंने उच्चतम न्यायालय में रामायण पर आधारित तथ्यों को रखते हुए राम मंदिर को भूमि दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह भजन खनिज देव चौहान द्वारा लिखा व गाया गया है इस भजन के प्रायोजक झाँसी के समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी रहे। भजन सुनकर आनंद लेते हुए जगदगुरू रामभद्राचार्य ने प्रायोजक, गायक एवं अन्य लोगों की खुलकर सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दिलीप कुमार नगरिया, महेंद् सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here