Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य शिविर का किया...

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य शिविर का किया आयोजन

23
0

झांसी। राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम चरण में स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय में श्रमदान किया गया। तत्पश्चात द्वितीय चरण के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय की स्वयंसेविकाओं द्वारा टीकाकरण जागरूकता रैली गोद लिए गांव खुशीपुरा एवं तालपुरा में निकाली गई। रैली का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. अनुभा श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। खुशीपुरा पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को अक्षर ज्ञान कराकर साक्षरता कार्यक्रम संपन्न किया गया।विद्यालय के शिक्षकों छात्र-छात्राओं की बौद्धिक उपलब्धि की प्राप्त की। बस्ती में स्थित घरों की महिलाओं से स्वयंसेविकाओं द्वारा टीकाकरण की जानकारी कर सर्वे रिपोर्ट तैयार की। शिविर स्थल पर स्वयं सेविकाओं को स्वल्पाहार एवं जल वितरित किया गया।तत्पश्चात तृतीय चरण के अंतर्गत बौद्धिक सत्र का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला अस्पताल झांसी के झोकन बाग से डॉ. संजीव सिंह व डॉ. प्रीति सिंह आमंत्रित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉ.अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। डॉ. संजीव सिंह द्वारा स्वयं सेविकाओं को टीकाकरण की उपयोगिता व प्रत्येक टीके लगवाने की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। एवं छात्राओं की विभिन्न आकांक्षाओं प्रश्नों को समाधान किया। डॉ. बी. बी. त्रिपाठी द्वारा टीकाकरण की उपयोगिता स्वास्थ्य के लिए वरदान के बारे में जानकारी प्रदान की । प्राचार्य डॉ .अनुभा श्रीवास्तव द्वारा स्वयंसेविकाओं को बताया कि टीकाकरण एक कवच के समान है जो विभिन्न रोगों से बचाव की क्षमता प्रदान करता है।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू सिंह द्वारा किया गया। एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी प्रथम डॉ. अजय शंकर यादव द्वारा किया गया।शिविर आयोजन में समिति सदस्य डॉ कमलेश कुमार ,डॉ अजीत सिंह ,डॉ. सीमा श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में डॉ.मनीष पटेल ,डॉ अंजू लता , डॉ. संजीव मिश्रा,डॉ. हीरालाल, डॉ.दीप सिंह ,डॉ. नीलम चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त कर्मचारीगण एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here