झांसी। महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 106 छात्राओं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंतशा खान बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान निकिता कुशवाहा बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से आफरीन एम.ए. प्रथम वर्ष एवं सना खान बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेनू सिंह, संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीप सिंह एवं वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मुकेश सिंह रहे। इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ अंजू लता ने किया वहीं समिति सदस्य के रूप में डॉ ज्योति सिंह गौतम, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव एवं डॉ अजीत कुमार सिंह ने अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगी छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमारे मन को मजबूत करती हैं एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बी.बी. त्रिपाठी ने प्रतियोगिता आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगी छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण कार्मिक एवं प्रतियोगी छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






