गुरसराय झांसी। कानपुर रिटेल टेरिटरी द्वारा कानपुर स्थित एक रिसोर्ट में डीलर सेरिमनी अवार्ड 2020 से 2022 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सिंह वाहिनी के सतीश चौरसिया को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम के हेड रिटेल नार्थ राजीव दत्ता , राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश शैवाल मुखर्जी एवं विशिष्ट अतिथि टेरिटरी मैनेजर पुनीत दिक्षित ,रिटेल सेल्स कानपुर टेरिटरी विवेक शर्मा, डिपो प्रबंधक मोहम्मद एजाज ,भूपेंद्र सारस्वत ,बिक्री प्रबंधक विवेक शर्मा , मैनेजर प्लीट कार्ड कानपुर एके सैनी, बिक्री प्रबंधक अतुल कुमार व विनीता सिंह , इंजी. कानपुर शशांक ,हरीश तिवारी द्वारा बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड दिया गया ।मुख्य अतिथिेें ने कहा कि भारत पेट्रोलियम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ।इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को सतीश चौरसिया द्वारा पुष्पगुच्छ एवं साल भेंट किया ।कार्यक्रम में कानपुर के टेरिटरी के प्रमुख डीलर एवं बीपीसीएल के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन कानपुर सेल्स ऑफिसर रिटेल निकिता सिंह ने तथा आभार व्यक्त टेरिटरी मैनेजर पुनीत दिक्षित ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






