Home उत्तर प्रदेश राहुल गांधी के बयान पर सिख समुदाय में आक्रोश, पैदल मार्च निकाल...

राहुल गांधी के बयान पर सिख समुदाय में आक्रोश, पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध

30
0

झांसी। राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर सिख समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया। झांसी में सिख समुदाय के दर्जनों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी सिख समुदाय से मांगे माफी। शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा विदेश में की गई टिप्पणी कि हिंदुस्तान के अंदर सिख सुरक्षित नहीं हैं।राहुल गाँधी द्वारा की गई इस टिप्पणी के विरोध में आज गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक दरबार, झोकन बाग, झाँसी में सभी सिख समाज के लोग एकत्रित होकर हाथ में काला कपड़ा बांधकर कर हाथों में राहुल गांधी होश में आओ के स्लोगन की तख्तीयां लेकर पैदल मार्च निकाला और इलाइट चौराहे पहुंच कर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगो के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर सरदार परमजीत सिंह मन्नी ने कहा की कांग्रेस तो हमेशा से ही सिख समाज के विरोध में रही है हम 84 भूले नहीं हैं और उसके बावजूद विदेश में जाकर ऐसी टिप्पणियां करना कि हिंदुस्तान के अंदर सिक्ख सुरक्षित नहीं है।

राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना सम्मान सिखों को दिया है शायद किसी सरकार ने पूर्व में नहीं दिया। चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उनका इतिहास पाठ्यक्रम में लाया गया और वीर बाल दिवस के रूप में सरकारी छुट्टी घोषित करी।राहुल गांधी को सिखों के विरोध में दिए गए अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर अमन दीप सिंह भाटिया,दिलबाग सिंह भूसारी, गगन दीप सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह सबरवाल, सरबजीत सिंह कोहली, कृष्णपाल सिंह, रत्नाकर सिंह बबुआ, , प्रतिपाल सिंह बिट्टू, राजू भल्ला, वीटु सेठी, रिंकी सरना, रणजीत सिंह धंजल ,सुरेंदर पाल सिंह, मोहन सिंह भूसारी, विनकी सरना,बॉबी भूसारी, तलविंदर सिंह लकी, रौनक सिंह, सिमर सिंह, करन छतवाल, , रौनक सिंह बग्गा, चरनपाल सिंह बॉबी, बबलू खड़ा, भूपेंद्र सिंह साहनी,अनमोल जुलका, डब्बू सरदार, विन्नी ओबेरॉय, जीवन सिंह, परमीत सिंह रिंकू, चंदीप सिंह, शिम्पू सिंह, सनी खनुजा, संतोक सिंह, विंटी कोहली,सतपाल सिंह, मोंटी भुसारी, संजोत भुसारी,आदि मौजूद रहे और रोष प्रकट किया अंत में स गगन दीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here