
झांसी। मोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबीस घटे में दूसरी छिनैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को राहगीरों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। वही उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश को राहगीरों ने पुलिस के हवाले करते हुए गत रोज हुई लाखों रूपयो की छिनैति की घटना का आरोप भी पकड़े गए युवक पर लगाया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुवा निवासी बच्ची लाल आज मोठ स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय गया था।

जहां एक बाइक सवार दो युवक उसके पास आए। उनमें से एक युवक उसके हाथ से बैग छीन कर भागने लगा और दूसरा बाइक स्टार्ट कर भाग रहा था। तभी बच्ची लाल के शोर मचाने पर राहगीरों की मदद से बच्ची लाल ने युवक को दबोच लिया। राहगीरों ने पकड़े गए युवक को मोठ पुलिस को सौंपते हुए बताया कि गत एक व्यापारी के एक लाख रूपयो से भरा बैग चोरी हुआ था उसे भी इसी पकड़े गए युवक ने किया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






