Home उत्तर प्रदेश नगरीय क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में फर्नीचर को छोड़कर सभी 19 मानकों...

नगरीय क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में फर्नीचर को छोड़कर सभी 19 मानकों के अंतर्गत चिन्हित कार्य को 1 माह के भीतर पूर्ण कराएं

22
0

झांसी । आज मंडलायुक्त, झांसी डॉक्टर आदर्श सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत निपुण भारत के लक्ष्य की प्राप्ति एवं विद्यालयों में कायाकल्प तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के समबन्ध में आवश्यक बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। कार्यशाला में आयुक्त महोदय ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि उक्त योजना के अंतर्गत मंडल के प्राथमिक विद्यालयों में 19 मानकों के तहत दिव्यांग शौचालयों के निर्माणकार्य मानक के अनुरूप कराया जाएं। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में फर्नीचर को छोड़कर सभी 19 मानकों के अंतर्गत चिन्हित कार्य को 1 माह के भीतर पूर्ण कराएं। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए आयुक्त ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर मंडल के विद्युतीकरण परिषदीय विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं। झांसी मंडल के जनपद झांसी ललितपुर एवं जालौन के बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किए गए निरीक्षण ओं की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भौतिक अब स्थापना संबंधित सभी कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के अनुरूप कराए जाएं, जिससे बालिकाओं को विद्यालयों में अध्ययन कार्य में किसी की भी प्रकार की समस्या ना हो। कार्यशाला में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग श्री अरुण कुमार शुक्ला ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित सरकार की योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया कि शासन द्वारा कायाकल्प योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसके तहत परिषदीय स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधाएं विकसित करके बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला लेने और पढ़ रहे बच्चों को बेहतर शिक्षण व्यवस्था प्रदान करने हेतु अब स्थापना के मानकों के अनुरूप विद्यालयों में विकासात्मक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर अनिल कुमार पांडे, मुख्य विकास अधिकारी जालौन, बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर, उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग श्रवण कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here