Home उत्तर प्रदेश जनपद में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, बाइक...

जनपद में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, बाइक सहित युवक नदी में बहे, युवकों को राहगीरों ने बचाया, बाइक लापता

25
0

झांसी। जनपद में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है। लोगों की जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है। ऐसा ही मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुआ जहां बाइक के साथ तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। राहगीरों ने तीनो युवकों को तो बचा लिया लेकिन उनकी बाइक तेज बहाव में बहती हुई चली गई। ऐसा लगातार हो रही बारिश के चलते इन दोनों झांसी तथा आसपास के गांव से निकली छोटी नदियां भी उफान पर है ऐसी ही एक नदी बड़ागांव थाना के गौरारी गांव से निकली है जिसमें नदी पर बने रिपटे से पानी बह रहा है एक ही बाइक पर बैठे तीन दोस्त जो लेवा गांव के रहने वाले थे और झांसी से दैनिक मजदूरी कर वापस अपने घर जा रहे थे।

मोटरसाइकिल लेवा गांव का रहने वाला चंदन राजपूत चल रहा था उसके पीछे अभिषेकराजपूत बैठा हुआ एक और साथी अज्ञात है।यह तीनों मोटरसाइकिल के जरिए गोरारी गांव से होते हुए लेवा जा रहे थे स्थानीय लोगों के अनुसार यह तीनों बाइक सवार जैसे ही नदी की बीच धार में पहुंचे और नदी का बहाव तेज होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल नदी के तेज बहाव में बहने लगी इन लोगों द्वारा कफी प्रयास मोटरसाइकिल को बहने से बचाने का किया तीनों लोग तो बच गए लेकिन उनकी मोटरसाइकिल नदी के बहाव में बह गई जो अभी तक नही निकाली जा सकी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here