झांसी। विगत दिनों हुई नगर निगम कार्यालय में बाबू और सफाई कर्मियों की मारपीट के प्रकरण में दर्जनों सफाई कर्मियों ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बाबू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर दर्ज कराए फर्जी मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की है।मंगलवार को महारिशी बाल्मिक जन्मोत्सव समिति ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया की नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में तैनात बाबू भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। इसके खिलाफ पूर्व में सफाई कर्मचारी नेता अशोक प्यार द्वारा शिकायते की गई थी। इसी को द्वेष भावना के तहत उस बाबू ने अशोक प्याल सहित उनके साथियों पर मारपीट का मुकदमा नवाबाद थाना मे दर्ज कराया जो पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से पूरे प्रकरण की जांच कराकर मुकदमे को निरस्त कराने और दोषी बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान संतोष गौड़, नवल किशोर, नरेश, मोहन, सियाशरण, वीरेंद्र, राहुल, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






