झांसी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन झाँसी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा कहा गया कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखना हम सभी का सर्वोच्च कर्तव्य है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को समाज में सौहार्द, भाईचारे और आपसी विश्वास की भावना को और अधिक सशक्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न पुलिस अधिकारी, जवान एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में झाँसी जनपद के सभी थानों, चौकियों एवं इकाइयों में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण कराई गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






