झांसी। झांसी जनपद मैं इन दिनों अतिक्रमण करने वालों की बाढ़ सी आ गई है झांसी में अवैध कारोबारी हुए सक्रिय सदर बाजार थाना क्षेत्र आर्मी और नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर निरंतर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसके विरोध में आज अधिवक्ताओं ने नगर निगम में नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अवैध कब्जे से आने जाने वाले लोगों को होती है परेशानियां अराजक तत्व के लोगों का रहता है जमावड़ा जिस कारण बस महिलाओं को आने जाने में असुविधा का एहसास होता है अपर नगर आयुक्त आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी संभव होगा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ज्ञापन देने आए रामकुमार जॉय,अधिवक्ता अमित कुमार गौतम, दीपक निम, राजेश कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






