झांसी। देर रात कुली की हालत बिगड़ने पर उसे रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा कुली को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया, जिस पर दर्जनों कुली अस्पताल के बाहर बैठ गए। जिसकी सूचना पर कई संगठन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर तैनात कुली गोलू ठाकुर की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई। जिस पर उसके साथी कुली उसे रेलवे अस्पताल ले गए। जहां रेलवे चिकित्सकों ने कुली को रेलवे हॉस्पिटल में उपचार देने ओर भर्ती करने से मना कर दिया। जबकि कुलियों का कहना है कि रेलवे स्वास्थ्य बोर्ड का आदेश है कि कुलियों को रेलवे हॉस्पिटल में ही रेल कर्मियों की तरह इलाज दिया जाए। लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टर इससे इनकार करते रहे। जिस पर दर्जनों कुली रेलवे हॉस्पिटल में धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही भानू सहाय सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों से वार्ता कर कुली का इलाज कराने की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






