Home उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु बच्चे चलाएंगे असहयोग आंदोलन

सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु बच्चे चलाएंगे असहयोग आंदोलन

24
0

झांसी। शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2023 के क्रम में संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सीपरी बाजार झांसी स्थित जैकब हाई स्कूल के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम टी आई जगदंबा प्रसाद के मुख्य आतिथ्य, कॉलेज प्रबंधक सैमसंग जैकब की अध्यक्षता व सीपरी थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह, टी एस आई के के शर्मा, मसीहा गंज चौकी प्रभारी दिनेश कुमार त्रिपाठी के विशिष्ट आतिथ्य व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह जी द्वारा कही गई बात कि यातायात के नियमों का पालन सभी करें इस हेतु विद्यालय के सभी छोटे छोटे बच्चे एक असहयोग आंदोलन चलाए जिससे बच्चे अपने अपने अभिभावकों से ये जिद करें कि जब तक आप हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करेंगे हम गाड़ी में नहीं बैठेंगे, एडीजी कानपुर जोन की कही हुई इस बात को बहुत ही शीघ्र विद्यालयों के बच्चों को लेकर उक्त असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें अभिभावकों व अन्य वाहन चालकों को भी जागरूक किया जाएगा,।. उक्त अवसर पर टीआई जगदंबा प्रसाद ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तार से जानकारी दी ,टी एसआई केके शर्मा ने ट्रैफिक सिग्नल के बारे में व ज़ेबरा क्रॉसिंग आदि के विषय में विस्तार से समझाया।” अंत में कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा व आभार स्कूल प्रबंधक सैमसंग जैकब ने व्यक्त किया, उक्त अवसर पर सुनील कुमार , धीरज कुमार ,दीपा सब्रवाल ,एन खान ,सतीश शर्मा ,विवेक सागर ,हेमेंद्र आदि कॉलेज स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here