Home उत्तर प्रदेश वृद्ध महिला के हाथ से छीनी तेल की कट्टी तो पटकने लगी...

वृद्ध महिला के हाथ से छीनी तेल की कट्टी तो पटकने लगी जमीन पर सर

28
0

झांसी। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची वृद्ध महिला की भनक लगते ही वहां मौजूद सुरक्षा बल ने उसके थैले से तेल की कट्टी छीन ली। इसके बाद वृद्धा जमीन पर अपना सर पटक पटक कर न्याय की मांग करते हुए आरोप लगा रही थी कि दबंग उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किए है, शिकायत के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही। थाना कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी 75 वर्षीय लक्ष्मी देवी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची। जहां वह थैले में ज्वलनशील पदार्थ भरी कट्टी रखे थे। इसकी सूचना पर वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने उसके हाथ से कट्टी छीन ली। कुछ देर बाद वृद्ध महिला जमीन पर सीढ़ियों पर अपना सर पटकने लगी। वृद्ध महिला का आरोप था कि उसके क्षेत्र का रहने वाला दबंग युवक उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किए है। साथ ही लगातार मकान खाली न करने पर जान मारने की धमकी देकर मारपीट करता है। इसकी कई बार पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे उस दबंग के हौसले बुलंद है। वृद्ध महिला को जिलाधिकारी की चौखट पर सर पटकते देख वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें बचाया और उसके शिकायती पत्र को लेकर बड़े अफसरों के संज्ञान में लाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here