Home उत्तर प्रदेश पंचायत भवन में स्वाट, सर्विलेंस ओर थाना रक्सा पुलिस का हुआ सम्मान

पंचायत भवन में स्वाट, सर्विलेंस ओर थाना रक्सा पुलिस का हुआ सम्मान

26
0

झांसी। व्यापारी के अपहरणकांड की घटना के पंद्रह घंटे के अंदर त्वरित कार्यवाही कर अपहृत को सकुशल बरामद करने पर व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। आज दर्जनों की संख्या में उपस्थित हुए व्यापारियों ने पंचायत भवन में फूल माला पहनाकर स्वाट, सर्विलेंस ओर रक्सा थाना पुलिस का सम्मान करते हुए उनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। मंगलवार को रक्सा ग्राम पंचायत भवन में ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत के नेतृत्व में आयोजित किए गए सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी रामू गुप्ता, अरविंद यादव, सोहन लाल गुप्ता, अनिल राय, संतोष गुप्ता आदि ने स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह, सर्विलेंस प्रभारी राहुल राठौर ओर उनकी टीम का हार माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान सभी ने व्यापारी माधव मोहन गुप्ता के सकुशल बरामदगी ओर अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी करने पर उनके कार्य की काफी सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की ओर टीम को मार्ग दर्शन देने का कार्य कर रही एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के कुशल नेतृत्व की भी सराहना की। साथ ही सभी व्यापारियों को पुलिस टीमों ने आग्रह किया कि घटनाओं का खुलासा करने ओर घटनाओं पर रोक लगाने में अधिकतर सीसीटीवी कैमरे का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, इसलिए हर व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए साथ ही व्यापारी अपनी गोपनीयता अंजान व्यक्ति से साझा न करें। अतः में ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here