Home Uncategorized बलात्कार का अभियुक्त निकला अधिवक्ता की हत्या का आरोपी, सजा होने का...

बलात्कार का अभियुक्त निकला अधिवक्ता की हत्या का आरोपी, सजा होने का सता रहा था डर

24
0

झांसी। बीते दिझांसी। बीते दिनों हुई अधिवक्ता भान प्रकाश की रहस्यमी मौत के प्रकरण से आज नवाबाद पुलिस पर्दाफाश कर दिया है। अधिवक्ता की रहस्यमय मौत का कारण बलात्कार का आरोपी है। आरोपी ने अधिवक्ता की हत्या मुकदमे में लचर पैरवी के चलते न्यायालय से वारंट होने ओर पैसा तथा बाइक रख लेने से नाराज था। साथ ही बलात्कार के मुकदमे में 19 अगस्त की तारीख लगी है जिसमें उसे सजा होने का डर है। इसी से नाराज होकर अधिवक्ता की गला दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक 7 अगस्त की सुबह तालपुरा निवासी अधिवक्ता पूर्व गुरसराय पालिका चेयर मैंन/ पूर्व बार संघ पदाधिकारी की सुबह कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। घटना से पूरे तालपुर में सनसनी फैल गई थी। वही घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी ओर पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिवक्ता भान प्रकाश की मौत गला घोंटने से बताई गई थी। अगले दिन सीपरी बाजार के आवास विकास निवासी जितेंद्र वर्मा ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके ससुर अधिवक्ता भान प्रकाश की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इधर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले को गंभीरता से लेकर नवाबाद पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। नवाबाद पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में तालपुरा निवासी सचिन वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सचिन ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व वह अपनी प्रेमिका से प्यार करता था जिसे वह भगा कर ले गया था। पुलिस ने उस समय मुकदमा दर्ज युवती को बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज कराए जिस पर अपहरण के साथ बलात्कार की धारा की बढ़ोत्तरी कर दी थी। सचिन ने बताया कि उसकी मुकदमे की पैरवी न्यायालय में भान प्रकाश अधिवक्ता कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक सचिन ने बताया कि अधिवक्ता उसकी न्यायालय में लचर पैरवी कर रहे थे, जिस कारण उसके वारंट भी हो गए थे साथ अधिवक्ता ने पैसा ले लिया और उसकी बाइक भी रख ली थी। उसने बताया कि मुकदमे में अगली तारीख 19 अगस्त लगी है जिसमें उसे सजा हो सकती है। इसी से नाराज होकर उसने योजना बनाई और अधिवक्ता की गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here