झांसी। पिछले तीन वर्षो से चल रहे जिला फुटबाल एसोसिएशन के दो गुटों का विवाद को पिछले दिनों निपटा दिया गया है। रजिस्ट्रार कार्यलय के पूर्व में हुए पंजीकरण के निरस्तीकरण के आदेश को सही मानते हुए वहीद खान द्वारा की गई अपील को निरस्त कर दिया गया है। मंगलवार को स्थानीय विवाह घर में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन झांसी के अध्यक्ष विवेक खत्री और सचिव विनोद गर्ग ने बताया की वहीद खान ने वर्ष 20=21 में झांसी सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय में डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन का आवेदन करते हुए पंजीकरण की मांग की थी। उन्होंने बताया की वहीद खान ने आवेदन के साथ एक शपथ पत्र दिया था जिसने उसने बताया था की इस नाम की कोई संस्था पंजीकृत नही है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया की शपथ पत्र तथा आवेदन में कूट रचित दस्तावेज और तथ्यो को छुपाकर पंजीकरण करने के लिए किया गया था। जबकि पंजीकरण डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष विवेक खत्री और सचिव विनोद गर्ग के नाम पहले से था। रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा उनका पंजीकरण कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर विवेक खत्री और उनके साथ पदाधिकारियों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में अपने तथ्यो को सामने रखते हुए वहीद खान द्वारा डीएफए के कराए गए पंजीकरण को निरस्त कराने की मांग की थी। जिसकी सुनवाई और दोनो पक्षों के दस्तावेज देखने के बाद वहीद खान का पंजीकरण पिछले वर्ष निरस्त कर दिया गया था। इस पर वहीद खान और उनके पदाधिकारियों ने रजिस्ट्रार के यहां अपील की थी। अपील की सुनवाई करते हुए पूर्व में हुए वहीद खान की संस्था का निरस्तीकरण का 24=8=2022 आदेश सही मानते हुए अपील खारिज कर दी। वही पत्रकार वार्ता में विवेक खत्री ने बताया की आगे से वहीद खान या उनके पदाधिकारी डीएफए के नाम से कोई कार्यक्रम खेल करते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






