झांसी। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति पर क्षेत्र के दबंगों ने सरिया, लाठी तथा डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में उसका सिर फट गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना देने के बाद भी स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने से परेशान पीड़ित ने पुलिस अफसरों की शरण लेकर कार्रवाई किए जाने की गुहार की है। आपको बता दें प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर ईसाई टोला में रहने वाली दीपा सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति शैलेंद्र सिंह गत दिवस घर के बाहर खड़ा था, तभी क्षेत्र में रहने वाले आधा दर्जन से अधिक दबंग आए और उसके पति पर सरियों, डंडो तथा लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना उसने थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रार्थना पत्र में उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






