Home उत्तर प्रदेश मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, सिपाही गंभीर घायल

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, सिपाही गंभीर घायल

26
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने हमला कर पथराव कर दिया। वही एक सिपाही के साथ जमकर मारपीट भी की। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लेकर घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाले समीर और उसके साथी आपस में गाली गलौज और मारपीट कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। इस सूचना पर प्रेमनगर थाना की नैनागढ़ चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर मारपीट कर रहे लोगों को अलग अलग कर समझाने का प्रयास किया तो वह लोग एक राय होकर पुलिस टीम से उलझ गए और पथराव कर जमकर अभद्रता करने लगे। किसी प्रकार पुलिस टीम ने खुद को बचाने के लिए भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक सिपाही अरविंद को दबंगों ने पकड़ लिया और लाठी डंडा से हमला कर उसका फाड़ दिया। इधर सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस टीम पर हमला करने वालों को हिरासत में लेकर थाने ले आए और घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here