Home Uncategorized पांच मौतों के बाद भी नहीं थम रहा बेसमेंट में दुकानें बनाने...

पांच मौतों के बाद भी नहीं थम रहा बेसमेंट में दुकानें बनाने का सिलसिला, क्षेत्रीय पार्षद ने जेडीए लापरवाही पर जताई चिंता

80
0


झांसी। अभी सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो से कच्चे पुल जाने वाले मार्ग पर दो वर्ष पूर्व हुई भयावह अग्निकांड की घटना में हुई पांच पांच मौतों के जख्म पूरी तरह भी नहीं थे कि नियमों को ताक पर रखकर सीपरी बाजार के टंडन रोड, कच्चे पुल से रामबुक डिपो जाने वाले मार्ग पर बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। जेडीए ओर संबंधित जिम्मेदारों के मौन रवैया और क्षेत्रीय पार्षद ने गहरी चिंता व्यक्त की है। पार्षद ने विकास प्राधिकरण के मानक पूरे न करने ओर अवैध निर्माण धड़ल्ले से होने पर बड़ी अनहोनी की घटना जाहिर करते हुए चिंता व्यक्त की है।
आपको बात दे की वर्ष 2023 में रामबुक डिपो चौराहे पर एक कॉम्पलेक्स में भीषण आगजनी की घटना हुई थी। इस आगजनी की घटना में पांच लोगों की जिंदा मृत्यु हो गई ही। इसके बाद नींद से जागे प्रशासन ने अवैध बिल्डिंग, कॉम्पलेक्स निर्माण पर कार्यवाही शुरू कर दी थी। लेकिन जैसे जैसे आग की घटना ठंडी पड़ी वैसे वैसे यह कार्यवाही भी ठंडे बस्ते में चली गई। आलम यह है कि सीपरी बाजार में रामबुक डिपो चौराहे से कच्चे पुल जाने वाले मार्ग ओर टंडन रोड पर विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर बिल्डिंग, कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट बनाकर दुकानें बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें पार्किंग की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जिसके चलते जाम की स्थिति लगातार बन रही साथ ही पूर्व जैसी अग्निकांड की घटना की भी पुनरावृति हो सकती है। इस ओर जेडीए ओर जिम्मेदार विभाग का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। सूत्र बताते है कि जेडीए के कुछ जिम्मेदारों की मिली भगत से यह निर्माण कार्य हो रहे है। वहीं क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नंबर 43 दिनेश प्रताप बंटी राजा ने इन अवैध निर्माण पर काफी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि बिना पार्किंग के नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य हो रहा है। जिससे पूर्व की अग्निकांड की घटना जैसी अन्य घटनाएं भी हो सकती है। पार्षद ने कहा कि आखिर इन अवैध निर्माणों पर फायर बिग्रेड ओर जेडीए कार्यवाही क्यों नहीं करता। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से बड़ी घटनाएं हो सकती है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here