झांसी। पुरानी रंजिश के चलते दो दबंग युवकों ने दो सगी बहनों को सुनसान रास्ते पर रोक कर जमकर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया और धमकाते हुए भाग गए। घटना में घायल दोनो बहने थाना सदर बाजार पहुंची तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की। घायल बहनों में एक की हालत गंभीर बनी है, जिसे मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया है।थाना सदर बाजार क्षेत्र के सिमराह खिरक पट्टी निवासी पूजा बालमिक ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया की उसका पड़ोस में रहने वाले युवक से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते वह अपने परिवार के साथ घर से पलायन कर चुकी है। उसने आरोप लगाया की शुक्रवार की दोपहर वह अपनी नाबालिग बहन के साथ स्कूटी से घर की देख कर वापस लौट रही थी। तभी सुनसान इलाके में पड़ोसी युवक और उसके साथी ने उन्हे रोक लिया और अश्लील हरकत करते हुए बेल्ट से दोनो बहनो की पिटाई की। शोर मचाने पर दोनो युवकों ने उन पर चाकुओं से हमला कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने बताया की वह अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना पहुंची तो पुलिस ने उन्हे भगा दिया, वही उसने बताया की उसकी बहन की हालत काफी गम्भीर बनी है और वह मेडिकल कोलेज में भर्ती है। पीड़िता ने शिकायती पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






