झांसी।आज अ. भा. कोरी /कोली महासभा के जिलाध्यक्ष अमीर चंद आर्य एवं वीरांगना झलकारी बाई के वंशज मंगल सिंह भोजला के साथ कोरी समाज के लोगों ने 2014 में झाँसी दुर्ग में प्रस्तावित वीरांगना झलकारी बाई पुरातात्त्विक संग्रहालय के निर्माण की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को भेंट किया। जिसमें कहा गया है कि 27 फरवरी 2014 को राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली में तत्कालीन संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी कटोच एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी किला में स्थापित होने वाले वीरांगना झलकारी बाई पुरातात्त्विक संग्रहालय के शिलान्यास पट्टिका का संयुक्त रूप से अनावरण किया था। परन्तु उक्त संग्रहालय का निर्माण कार्य अभी तक शुरु नही हुआ है। संग्रहालय निर्माण का प्रभार अधीक्षण पुरातात्त्विद लखनऊ के अधीन लंबित हैं। महामहिम राज्यपाल से संग्रहालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराए जाने की मांग की। इस मौके पर गणेश वर्मा, बृजकिशोर, बलराम एवं मोहित कुमार शामिल रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






