
झांसी। महाविद्यालय परिसर में बालिका हेल्थ क्लब एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा स्पोर्ट इंजरी (sport injuries) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश यादव,एसोसिएट डायरेक्टर- आर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेन्ट मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वैशाली (गाज़ियाबाद) ,विशिष्ट अतिथि सतीश शर्मा, मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी द्वारा की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। डॉक्टर अखिलेश यादव ने महाविद्यालय की छात्राओं को खेल के दौरान लगने वाली चोटों के संदर्भ में जागरूक करते हुए कहा कि खेलकूद के दौरान हमें कई प्रकार की छोटे लगती हैं, उससे कभी मांस-पेशियां प्रभावित होती हैं, तो कभी हड्डियां चोटिल हो जाती हैं। सबसे ज्यादा चोटें हमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों में लगती हैं। चोट लगने पर खिलाड़ियों को गरम सिकाई की जगह बर्फ से सिकाई करना ज्यादा लाभकारी होता है। खेल के दौरान चोट लगने से बचने के लिए सभी खिलाड़ियों को वार्म अप करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सतीश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत आवश्यक है किंतु खेलते समय हमें सावधान होकर खेलना चाहिए ताकि कोई गंभीर चोट ना लगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. बी.बी. त्रिपाठी ने चरक संहिता का उदाहरण देते हुए कहा कि शरीर, जीवन की समस्त क्रियाकलापों को संपन्न करने का साधन है, इसलिए शरीर को पुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय शंकर यादव ने किया तथा धन्यवाद कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ संजीव मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम का आयोजन बालिका स्वास्थ्य क्लब प्रभारी डॉ रेनू सिंह एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। समिति सदस्य डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ अजीत कुमार सिंह द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कार्मिक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






