झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम अम्वबाय में एक खेत पर देर रात काम कर रहे पिता पुत्र पर अज्ञात लोगों ने प्राण घातक हमला बोल दिया। हमले में पिता पुत्र के सर कुचल गए। पुत्र की मौत हो गई पिता की हालत गंभीर बनी है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी, एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्वा बाय के ग्राम गोपाल में रहने वाले काशीराम अहिरवार 50 वर्षीय गांव में ही अपने समाज के व्यक्ति का खेत वटियारे पर लिए था। देर रात काशीराम अपने पुत्र महेंद्र 35 वर्षीय के साथ देर रात खेत पर पानी दे रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने उन पर भारी भरकम वस्तु से हमला कर दिया। जिससे दोनो के सर बुरी तरह कुचल गए। इस घटना में महेंद्र की मौके पर मौत हो गई वही उसके पिता काशीराम गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी राजेश एस, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






